भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री दिलीप श्रीवास्तव जी ने बताया कि आज लखनऊ में श्री बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ इंदिरा नगर के सामने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही सभी कार्यकर्तागण को भाजपा स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी.
बताते चले कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नयी पार्टी का जन्म हुआ. 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ. पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई.
गौरतलब है कि 6 अप्रैल को भाजपा अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को हुई थी और ये दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर हर साल पार्टी की यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य के लक्ष्यों पर विभिन्न कार्यक्रम, भाषण और चर्चाएं होती हैं.