बीते दिवस कायस्थ पाठशाला प्रयागराज लखनऊ इस्टेट की ओर से, केपी कम्युनिटी सेंटर के तत्वाधान में बुधवार शाम 5:30 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमे मुख्य रूप से, भाजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव शामिल हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर दिलीप श्रीवास्तव ने, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आयोजन में ट्रस्ट की विभिन्न संस्थाओं की ओर से, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
बताते चले कि कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप श्रीवास्तव को, फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया, साथ ही काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं की बौछार से सभी को सरोबार कर दिया. अंततः सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर कवि सम्मेलन द्वारा बरेली की युवा कवयित्री शिल्पी सक्सेना ने वाणी वंदना से काव्य पाठ की शुरुआत की. वहीं महिला सदस्यों द्वारा गणेश वंदना और श्री चंद्रगुप्त भगवान की स्तुति की गयी. उन्होंने अपनी रचनाओं द्वारा गीत लिखो जन के, मन के गीतों का क्या होगा, के साथ-साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, अयोध्या से आए कवि पंकज श्रीवास्तव ने भी अपनी व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। उसके बाद सभी ने एक दूसरे को खूब अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली.
इस समारोह का आयोजन, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया. जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी ट्रस्ट के डॉ. सुशील कुमार सिन्हा द्वारा संपन्न हुई.