बीते दिवस नगर निगम के मनचाहे तरीके से अतिक्रमण हटाने के विरोध में आज शहर भर के पटरी दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है. निगम कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश के चलते निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करीब 3 घंटा चला. लखनऊ फुटपाथ व्यापार समन्वय समिति ने पटरी दुकानदारों द्वारा झेली जाने वाली समस्याओं का विरोध किया.
बताते चले कि लखनऊ इंदिरा नगर HL सब्जी मंडी के पटरी दुकानदारों ने नगर निगम से नाराजगी जताते हुए आधे दिन दुकानें बंद रखी. भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व पार्षद श्री दिलीप श्रीवास्तव जी ने सब्जी मंडी सी ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ के स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याए सुनकर बोले कि नगर निगम को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 का पालन करना चाहिए.
गौरतलब है कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, 2014 देश में शहरी पथ विक्रेताओं के आजीविका अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा की रक्षा के लिए एक अग्रणी पहल है और इस तरह सरकार के गरीबी उन्मूलन प्रयासों में सहायता करता है. इस अधिनियम का उद्देश्य शहरी रेहड़ी-पटरी वालों के लिए किसी भी क्षेत्र के उत्पीड़न के बिना अपनी गतिविधियों को करने के लिए एक अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना है. यह शहरी स्ट्रीट वेंडिंग के नियमन का भी प्रावधान करता है और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर समान रूप से और अनिवार्य रूप से लागू होता है.