भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री दिलीप श्रीवास्तव जी, लखनऊ के चित्रगुप्त मंदिर ठाकुरगंज में आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त पूजन व होली मिलन समारोह कार्यक्रम व साथ ही उसी दिन इंदिरा नगर लखनऊ में श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए.
बताते चले कि भगवान श्री चित्रगुप्त धाम हिन्दुओ का पवित्र तीर्थ स्थल है. हिन्दू धर्म की कायस्थ जाति के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का दिव्य स्थल है.जो कि लक्ष्मण नगरी यानि लखनऊ में गोमती नदी तट पर स्थित है. जिसे भगवान श्री चित्रगुप्त धाम के नाम से जाना जाता है. यह प्राचीन मंदिर है. लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर के सामने से मनकामेश्वर मंदिर मार्ग पर झूलेलाल वाटिका में गोमती नदी तट पर प्राचीन समय से भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रतिमा स्थापित थी.
गौरतलब है कि जहां साधु संत पूजा पाठ करते थे.यम द्वितीया के दिन कायस्थ कलम दवात पूजन व आरती करते थे.ऐसी मान्यता रही कि यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा से मन वांछित फल की प्राप्ति होती है. भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अनन्य भक्त स्व. सी के जौहरी,श्री मुलेश्वर श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री दिनेश चंद श्रीवास्तव, श्री मनोज डिंगर,श्री दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने मंदिर के जीर्णोद्धार व भव्यता लाने के लिए प्रण लेकर कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया.
उल्लेखनीय है कि भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस प्रति वर्ष 6 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन कायस्थ समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कायस्थ रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है.भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा,पूजन,आरती होती है.प्रसाद के रूप में मिष्ठान्न, फल फूल,कलम का वितरण किया जाता है.यही पर घाट का नामकरण लखनऊ के मैथलीशरण गुप्त वार्ड की पार्षद श्रीमती सरोज श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर स्थानीय पार्षद रंजीत सिंह के अनुमोदन पर तत्कालीन महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने भगवान श्री चित्रगुप्त घाट रखा.जहाँ प्रतिदिन लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती व माँ गंगा की भव्य आरती भी होती है.भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की अस्थियां विसर्जित की गई थी.