सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम प्रातः काल 6:00 बजे से आरंभ हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण योग गुरु डॉ. भास्कर सिंहा के नेतृत्व में नगरवासियों के साथ इस कार्यक्रम में योगासन करते करते हुए, स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर काफी बड़ी संख्या में लोग योग करने आए।
बताते चलें कि इस दौरान अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने योग का महत्व बताते हुए, नगर वासियों से कहा कि इस वर्ष लखनऊ में 10वा योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह तीन मुख्य तत्वों पर बना है - गति, श्वास और ध्यान । योग से कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिनमें शरीर में बेहतर मुद्रा, लचीलापन, शक्ति, संतुलन और जागरूकता आती हैं। वहीं उन्होंने सभी को प्रतिदिन योगा करने का संकल्प भी दिलाया। जहां उन्होंने समापन के दौरान सभी से कहा कि "करो योग रहो निरोग"। वहीं निः शुल्क आयोजित शिविर में दिलीप श्रीवास्तव के साथ भाजपा पार्टी के अन्य सदस्य एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित होकर अपनी भूमिकाएं निभाई।