गौरबतलब है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत, उन्होंने माँ सरस्वती की वंदना करते हुए, उनके समक्ष दीप प्रज्वलित करके की.वहीं इसके बाद महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी द्वारा उन्हें पुष्पगुछ प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान, समारोह में कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया. जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को दिलीप श्रीवास्तव ने ट्रॉफी, गोल्ड मैडल एवं प्रमाण पात्र से सम्मानित करते हुए, पुरस्कार वितरित किया. उन्होंने कार्यक्रम के संबोधन में अबेकस की महत्ता को बताते हुए, कहा कि "इससे मस्तिष्क का विकास होता है." इस पोर्टल पर टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड होने के बाद न केवल उनके कामों को मंजूरी मिलने में आसानी होगी बल्कि ये नई शिक्षा नीति के तहत में भी आएगा.
बता दे कि इस अवसर पर बच्चों ने बहुत मनोहारी देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं इस दौरान, काफी संख्या में अभिभावकों ने बच्चों के भव्य प्रदर्शन और उत्सव की अत्यधिक सराहना भी की. इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव सहित कुलदीप पति त्रिपाठी, लखनऊ बार एसोसिएशन के अन्य भाजपा सदस्य एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समारोह के महत्त्व को सफल बनाया.