लखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव ने, भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से उनके कार्यस्थल पर जाकर विनम्र भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर जनहित के अहम् मुद्दों पर चर्चा की गयी.
गौरतलब है कि, राजनाथ सिंह एक राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.वर्तमान में वह भारत के रक्षा मंत्री हैं. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही, भारत के गृह मंत्री (2014-2019) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. उन्हें दो बार (2005 से 2009 और 2013 से 2014 तक) भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा चुका है।.राजनाथ सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से, भौतिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. वे 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए.
बताया जाता है कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1975 में मिर्जापुर से यूपी के भारतीय जनसंघ के जिला अध्यक्ष के रूप में की थी. वह 1991 में उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए. साल 1994 में वे राज्यसभा सांसद के रूप में चुने गए, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया.