मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नगर के सभी लोगो को एक स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे लोग शारीरिक एवं विशेष कर मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आजकल की भागदौड़ की मशीनों वाली जिंदगी में लोगो का शारीरिक कार्य लगभग न के बराबर हो गया है। जिससे लोग तरह तरह की बीमारियो से ग्रसित होते जा रहे है। जिससे ठीक होने का एकमात्र उपाय योग है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योगासन अवश्य करना चाहिए। वहीं आयोजित निः शुल्क शिविर कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, दिलीप श्रीवास्तव के साथ भाजपा पार्टी के अन्य सदस्य एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित होकर अपनी भूमिकाएं निभाई।