मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम हवन पूजन के साथ भगवान हनुमान जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर प्रसाद का वितरण आरंभ कराया। इसके उपरांत मंदिर समिति के अन्य सदस्यों ने भी भाग लेकर उनके साथ भक्तो को आम का पना वितरित किया।
बताते चलें कि इस भंडारे में उन्होंने कार्यक्रम के अंत में हनुमान जी के चरणों में मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में आए कुछ भक्त भंडारे के आयोजक स्थल से प्रसाद लेकर वहा से गए। इस विशेष मौके पर, दिलीप श्रीवास्तव के साथ पार्टी के अन्य सदस्य एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विद्यमान रही।