आज भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी 46वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी की "विकास यात्रा प्रदर्शनी" का उद्घाटन भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री आनन्द द्विवेदी जी ने किया. इस मौके पर भाजपा स्थापना दिवस आयोजन समिति लखनऊ महानगर संयोजक दिलीप श्रीवास्तव जी की उपस्थिति रही.
बता दे कि प्रदर्शनी में जनसंघ काल से लेकर वर्तमान भाजपा तक की विकास यात्रा को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री आनन्द द्विवेदी जी ने कहा कि भाजपा ने कई संघर्षों का सामना किया है. कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या के बल पर आज यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.