पूर्व पार्षद एवं अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव जी ने बताया कि जनसमस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही लखनऊ में GIS सर्वे के आधार पर स्थानीय निवासियों को परेशान किया जा रहा है. मोबाइल पर संदेश भेजा जा रहा है. पूर्व में नगर निगम के मा.सदन द्वारा GIS सर्वे पर रोक लगाई गई थी.
बावजूद इसके नगर निगम के स्वकर प्रणाली को दरकिनार कर GIS सर्वे के आधार पर बिना नगर निगम के अधिकारियों के जांच किए नोटिस भेजना न्याय संगत नहीं. लोकसभा चुनाव के पूर्व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लखनऊ वासियों को परेशान किया जा रहा. खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल किया जा रहा है. कोई सुनने वाला नहीं अफसरशाही हावी है. इस पर पत्र लिखा पर अधिकारियों पर कोई जू नही रेंगा.