ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
पौराणिक कथाओं के अनुसार साल के प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासीक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता हैं. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि का पावन पर्व भारत सहित पूरी दुनिया में पुरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.
हर साल की भांति इस बार भी श्री बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ इंदिरानगर लखनऊ में भोलेनाथ का प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव जी उपस्थित होकर प्रसाद वितरण में अपना सहयोग दिए.
बताते चले कि महाशिवरात्रि सनातन हिन्दू धर्म का धार्मिक त्यौहार है. भगवान शिव का प्रमुख पर्व होने से इस दिन शिव भक्त भगवान शिव का व्रत-उपवास रखते हैं और विशेष पूजा करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है, क्योकि इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था. यह भगवान शिव के भक्तों के लिए उपवास, संयम और पूजा का दिन है. त्यौहार को शिव मंदिरों में विशेष प्रार्थना और अनुष्ठानों की पेशकश के द्वारा चिह्नित किया जाता है, और कुछ भक्त मंदिर में पूरी रात जागरण करते हैं. साथ ही श्रद्धा अनुसार अपने क्षेत्र में छोटे-छोटे भंडारे का आयोजन करते है.