गणपति बप्पा मोरया
श्री बाला जी शक्ति पीठ भूतनाथ इंदिरानगर लखनऊ में आज गणपति पधारे जिसमे माननीय दिलीप जी एवं उनके साथी शामिल हुए और बड़े उत्साह के साथ बप्पा का अभिनंदन किया.
गणेश चतुर्थी क्यों मनायी जाती है..
गणेश जी कोई साधारण देवता नहीं है वे नई शुरुआत के अग्रदूत और सभी बाधाओं को दूर करने वाले हैं. इसलिए चाहे आप कोई नया काम शुरू कर रहे हों, नए घर में जा रहे हों या यहां तक कि एक नया स्कूल वर्ष शुरू कर रहे हों सब कुछ सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वप्रथम भगवान गणेश का ही आह्वान किया जाता है.
गणेश जी क्यों बैठाए जाते है..
एक बार की बात है वेदव्यास जी ने देखा कि गणपति जी का शारीरिक तापमान बहुत बढ़ा हुआ है और उनके शरीर पर लेप की गई मिट्टी सूखकर झड़ रही है, तो वेदव्यास ने उन्हें पानी में डाल दिया इन दस दिनों में वेदव्यास ने गणेशजी को खाने के लिए अलग-अलग प्रकार के पदार्थ दिए। तभी से गणपति बैठाने की प्रथा चल पड़ी।