आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत भूतनाथ इंद्रानगर लखनऊ एवम् ॐ शिवशक्ति पीठ, शनिदेव मंदिर, ए ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ में स्वच्छता अभियान में एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव जी ने सहभागिता की व लोगों से श्रमदान करने और स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।
महात्मा गाँधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।