प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से महिलाओं को बेहद मदद मिल रही है। योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं एवं शिशुओं को स्तनपान करवा रही माताएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं और यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है। इसी कड़ी में लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में सी ब्लॉक इंदिरानगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत भाजपा पार्षद जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा योजना के तहत महिलाओं को लाभ मुहैया कराया गया।
इस मौके पर पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा नकद प्रोत्साहन देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना और कुपोषण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक आहार ले सकें व नवजात की अच्छे से देखभाल कर सकें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं, डिलीवरी से पहले कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।