हाल ही में आदरणीय परिवहन राज्य मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी के पिताजी स्व विंध्याचल सिंह का निधन हो गया। उन्होंने 90 वर्ष से भी अधिक की आयु में विगत बीते सप्ताह शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम श्वास ली। जिसके बाद अंतिम संस्कार हेतु उनके शव को पैतृक गांव सिमरी प्रखण्ड के छोटका राजपुर लाया गया और डेरा स्थित गंगा घाट के समीप उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस दुखद घटना के बाद बक्सर सहित तमाम प्रदेश के नेता, विधायक और कार्यकर्ताओं ने बक्सर के छोटका राजपुर स्थित पैतृक निवास स्थान पर पहुंचकर स्व विंध्याचल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लखनऊ से भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने दिवगंत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की।