जो करीब थे,आज उनकी यादें हैं,
नम है आंखे, शत शत नमन है।
कोरोना की दूसरी लहर में अनगिनत परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, किसी ने माता-पिता तो किसी ने अपने बच्चों को कोरोना के चलते अंतिम विदाई दी और कुछ अभागे तो ऐसे भी रहे जो अंतिम समय में भी अपनों को देख नहीं पाए। कोरोना काल की विभीषिका में काल-कलवित हुई आत्माओं को आज लखनऊ के भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में श्रद्धांजलि दी गई। बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता एवं लखनऊ के इंदिरानगर वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के निवेदन पर बड़ी संख्या में मान्यगणों ने दिवगंत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्वर्गीय आत्माओं को याद करते हुए मौजूद सभी मान्यगणों द्वारा आत्मिक संवेदना देते हुए भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में दिवगंत लोगों की तस्वीरों के आगे दीपदान किया गया, सभी आत्माओं की शांति के लिए हवन-पूजन किया गया और उनकी याद में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे जो प्रिय मित्र व सम्मानीय वरिष्ठ जन जैसे स्व. सुरेश श्रीवास्तव जी, स्व. योगेश पंडित जी, स्व. प्रमोद श्रीवास्तव जी, स्व. अजय श्रीवास्तव जी, स्व. अमित श्रीवास्तव सोनी इत्यादि कोरोना की दूसरी लहर में ईश्वर को प्यारे हो गए, उनकी याद में हम सभी ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है और हम सभी मिलकर इन पुण्यात्माओं को नमन कर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यहां एकत्रित हुए हैं। दिलीप जी ने कहा कि ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि कोरोना महामारी विश्व से सदैव के लिए समाप्त हो जाए और इस दु:खद समय में अपने प्राण गंवाने वाली सभी दिवगंत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान मिले।