अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य के पार्टी जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बाला जी शक्ति पीठ भूतनाथ पार्किंग इंदिरानगर लखनऊ के सामने आज प्रातः से 3 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य दिलीप श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी कि आपसी सामंजस्य और शांति के लिए एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ सभी स्थानीय नागरिक उठाया सकते हैं।
योग शिविर के प्रथम दिवस के अंतर्गत सुबह सुबह लोगों ने प्राणायाम, गरुड़ासन, वक्रासन, ताड़ासन इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण योगासन किए गए और इन सभी के विषय में जानकारी भी दी गई। साथ ही नियमित योगासन करने से लोगों को निरोग और स्वस्थ रहने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।