लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर के सामने झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर संध्या 4 बजे से कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ इस आयोजन को मनाया गया। बड़ी संख्या में भक्तगणों ने एकत्रित होकर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की भव्य आरती भी उतारी और सभी के मंगल की कामना की।
जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित हुए इस स्थापना दिवस के अंतर्गत भगवान श्री चित्रगुप्त कथा की गई और सभी के कल्याण के लिए पूजन, हवन, आरती का आयोजन हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी कैबिनेट मंत्री मा. ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री मा. सिद्धार्थ नाथ सिंह, महापौर मा. श्रीमती संयुक्ता भाटिया, संरक्षक मा.आलोक रंजन, स्माइल मैन मा. सर्वेश अस्थाना, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मा.दयाशंकर सिंह, नैमिष मठ के प्रमुख मा. स्वामी त्रिदंडी जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही। मा.स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने सभी उपस्थित भक्तगणों को आशीर्वाद दिया। इस मंगलमय अवसर पर मा. स्वामी त्रिदंडी जी महाराज व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मा. दयाशंकर सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की आरती भी उतारी गई।