लखनऊ के वेब सिनेमा में एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की समस्त टीम ने आज "द कश्मीर फाइल्स" को देखा। कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को दिखाती यह फिल्म फिलवक्त पूरे देश में हलचल मचाए हुए है। भारत की जनता फिल्म को देखकर उस सच्चाई को जान पा रही है, जो अब तक हम सभी से छिपी हुई है। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित जब तमाम एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने फिल्म को देखा तो "भारत माता की जय", "जय श्रीराम" और "जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है" जैसे नारों से वेब सिनेमा गूंज उठा।
फिल्म देखने के बाद दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि यह फिल्म एक ऐसा सच दिखाती है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। कश्मीरी हिंदुओं का दर्द बयाँ करती फ़िल्म "द कश्मीर फाइल्स" समाज का आइना कही जाने वाली फिल्मों में उन यथार्थवादी मुद्दों का आना बहुत जरूरी है और सच्चाई से सभी को रूबरू होना चाहिए। उन्होंने इस अनूठे कार्यक्रम के लिए एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार एडवोकेट को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए श्री अनुपम खेर जी और श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री जी को धन्यवाद दिया।