ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ।।
ॐ नमः शिवाय।
हर हर महादेव।
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी लखनऊ पूरी तरह से शिवमय दिखी, शहर के विभिन्न मंदिरों में जहां भक्तगण भगवान भोलेनाथ का पूजन करने हेतु कतारबद्ध दिखे, तो वहीं जगह जगह ओम नम: शिवाय के मंत्र से सरोबार शिव बारात की झांकियां भी नजर आई। इस मंगल अवसर पर मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव जी ने अपने समस्त पारिवारिकजनों के साथ देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक किया।
पार्षद दिलीप पार्षद सहित सभी सदस्यों ने शिवरात्रि के अति पवित्र अवसर पर विधि-विधान से जन, दधि, दुग्ध, शर्करा, मधु, घृत, विजया इत्यादि से अभिषेक करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव को यज्ञोपवीत कर वस्त्र, मिष्ठान, फल, फूल, अमीर, गुलाल, चंदन, मेवा, दूर्बा, इत्र, गुलाब जल, केवड़ा, कुमकुम, सिंदूर आदि से श्रृगार कर औढरदानी देवाधिदेव भगवान शंकर को प्रसन्न करने के विधान किए।
