लखनऊ में संचारी रोगों के प्रति जनता को सतर्क व सावधान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से मंगलवार को लखनऊ के सी ब्लॉक इंदिरानगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता रैली को रवाना किया गया। मौके पर सीएमओ डॉ अग्रवाल, स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी और सीएचसी की अधीक्षिका डॉ रश्मि गुप्ता सहित बहुत से गणमान्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव एवं सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मौसम में होने वाले परिवर्तन के साथ साथ लोग बुखार व संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए सावधानी व सजगता होनी बेहद आवश्यक है। इस मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक भी किया।