लखनऊ के इंदिरानगर ए ब्लॉक स्थित ओम शिवशक्ति पीठ शनि मंदिर में आज भगवान शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशेष पूजन के साथ साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी विशाल आयोजन हुआ। लेखराज मेट्रो स्टेशन के निकट आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित मंदिर कमेटी के अन्य सभी सदस्यों एवं मंदिर प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।
भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह के समय मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे फूलों और झालरों से सजाया गया था। इस दौरान भगवान शनिदेव की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रबंधन के निरीक्षण में हवन-पूजन हुआ, साथ ही यज्ञ अनुष्ठान के दौरान भगवान शनि के मंत्र जाप के साथ आहुति प्रदान कर विश्व मंगल की कामना की गई। मंदिर स्थल पर शनि शिला के रूप में विराजित भगवान शनि देव को पंचामृत से अभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद से मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और प्रसाद ग्रहण किया।