एम्बिशस ताईक्वांडो एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को लखनऊ के बी ब्लॉक इंदिरानगर सठित महाराणा प्रताप पार्क में ताईक्वांडो कलर बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ताईक्वांडो एकेडमी के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी कला का प्रदर्शन कर लोहा मनवाया। इस मौके पर प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपनी कला-कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
इस दौरान एम्बिशस ताईक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि एकेडमी में सभी बच्चों ने बेहद लग्न और उत्साह के साथ ताईक्वांडो सीखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी एकेडमी में बच्चियों को आत्मरक्षा की कला सिखाई जाती है। ताईक्वांडो संघ के परीक्षक श्री शहजाद हुसैन ने बच्चों की परीक्षा ली और इस कार्यक्रम में 27 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षा पास की। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने ताईक्वांडो संघ के परीक्षक श्री शहजाद हुसैन के साथ मिलकर सभी 27 पास हुए खिलाड़ियों को प्राइज देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।