जय श्री राम। जय बजरंगबली।।
जेठ माह के चौथे मंगलवार पर लखनऊ में महावीर हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद बड़े पैमाने पर भंडारों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिन भर चला। इसी कड़ी में लखनऊ के इंदिरानगर में भी अलग अलग स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बड़े मंगल के अवसर पर इंदिरानगर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
इसके साथ साथ वार्ड के विभिन्न स्थानों में भी भंडारे के प्रसाद का वितरण किया और सभी से आशीष प्राप्त किया। भंडारे कार्यक्रमों के अंतर्गत महावीर बजरंग बली के विशेष प्रसाद बूंदी, हलवा, चने और पूड़ी सब्जी इत्यादि का वितरण देर शाम तक होता रहा। लखनऊ में इस बार बड़ा मंगल के अवसर पर काफी रौनक दिखाई दी। लखनऊ के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके साथ ही एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भी विशाल भंडारा और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।