भारतीय नव वर्ष (विक्रम संवत 2079) की पूर्व संध्या पर दिनांक 1अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त धाम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम फूलों की होली व सांस्कृतिक कार्यक्रम परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की गौरवमयी उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का भव्य स्वगत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मथुरा से आये कलाकारों ने राधा कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे छोटे बच्चों ने भी नाट्य प्रस्तुत किया। न्याय के देवता, ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए। लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की भव्य आरती भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर हुई। लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ मध्य विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, पार्षद दल भाजपा के उपनेता रहे रामकृष्ण यादव भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज डिंगर, उपाध्यक्ष कीर्ति चौधरी, राजा श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, संदीप श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, मनहर श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, श्रीमती अमृता डिंगर, सुधीर श्रीवास्तव नीलू, योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव आदि रहे।