राजधानी लखनऊ में इस बार नवरात्रि की धूम है और भव्यता के साथ चैत्र नवरात्र का उत्सव मनाया जा रहा है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते सभी उत्सवों का रंग फीका ही रहा है, ऐसे में इस बार कोरोना निर्देशों में ढील के चलते चैत्र नवरात्रि धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के सामने विशाल मां कामाख्या भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
भंडारे के दूसरे दिन के अंतर्गत माँ कामाख्या का पूजन अर्चन किया गया, माँ कामाख्या की पूजा,अर्चना आरती उतारकर एवं जय माता दी, जय माँ कामाख्या के जयकारे के साथ की गई। दो दिवसीय माँ कामाख्या भंडारे के संयोजक व भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि भूतनाथ पटरी दुकानदार समिति व माँ कामाख्या के भक्तों द्वारा आयोजित भंडारे में लखनऊ की यशस्वी महापौर मा. श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा पूजा अर्चना की गई। उन्होंने कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें स्टॉल भी पहनाया गया।