"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:", अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नमस्कार, उनको नमस्कार, उनको बारम्बार नमस्कार है। इसी पवित्र पावन विचारधारा के साथ आज लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड स्थित सब्जी मंडी सी ब्लॉक इंदिरानगर में स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव जी मां भगवती जागरण में पहुंचे। यहां उन्होंने मां भगवती की चौकी के समीप पहुंचकर देवी माता का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मंगल अवसर पर पार्षद दिलीप श्रीवास्तव जी ने उपस्थित बंधुगणों के साथ मिलकर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।