कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मौके पर, सर्वप्रथम विभिन्न समुदायों के वरिष्ठ नेताओ ने आयोजन स्थल पर अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं फ़ूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए, उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मंदिर परिसर में भगवान को भोग लगाकर, उन्होंने समिति के साथ प्रसाद वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने आयोजक समुदाय की प्रशंसा करते हुए, बताया कि यह भंडारा भगवान शंकर एवं हनुमान जी की कृपा से उन्होंने किया है। जिसका उद्देश्य समाज की एकता, सहयोग, और सामर्थ्य को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम सामाजिक समर्थन, प्रेम और सहयोग का एहसास कराने के साथ-साथ, यह अपने समुदाय के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ अधिक जुड़ने का माध्यम भी प्रदान करता है। वहीं इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम के मौके पर, दिलीप श्रीवास्तव सहित राजकुमार, मंदिर के धार्मिक कार्यकर्ता एवं अन्य समिति के सहायक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर इस प्रायोजन को सफल बनाया।