आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा योगी जी और रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी के द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पर भगवान लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। लक्ष्मण जी की यह प्रतिमा 2 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी है। इस दौरान योगी जी ने कहा कि भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण आज किया गया है, यह लखनऊ नगरी उन्हीं के नाम पर है। वर्तमान में लखनऊ निरंतर विकास और भव्यता की ओर जा रहा है।
इसी क्रम में आज लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में पार्षद और भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव ने भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर भगवान लक्ष्मण जी की प्रतिमा के दर्शन अपने सहयोगियों के साथ किए। उन्होंने पुष्प अर्पण करते हुए भगवान लक्ष्मण का आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि आज सरकार लखनऊ को लक्ष्मणपुरी बनाने के लिए अति उत्तम प्रयास कर रही है, जिसके लिए मैं योगी सरकार के प्रति हार्दिक धन्यवाद अर्पित करता हूं।