स्थानीय प्रगति को नई दिशा देते हुए लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सी ब्लॉक इंदिरानगर में क्षेत्रीय पार्षद जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा मिनी ट्यूबवेल का शुभ उद्घाटन किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए वार्ड के सी ब्लॉक इंदिरानगर में स्थानीय निवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास कार्य किया। इस मौके पर उनके साथ सम्मानित स्थानीय जनता और सहयोगीगण उपस्थित रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने आगे भी अनवरत ऐसे ही साफ नीयत, सही विकास के मंत्र को दोहराते हुए विकास कार्यों की निरंतरता का संकल्प लिया और इस दौरान स्थानीय जनता ने फूलमालाएं पहनाकर पार्षद का स्वागत किया।
गौरतलब है कि वार्ड की सामाजिक एवं आर्थिक दशा का निर्धारण वहां हो रहे विकास से होता है और यदि क्षेत्र की प्रगति देखनी हो तो उसका सबसे सरल तरीका है कि आप वहां हो रहे विकास कार्यों जैसे सड़क, ड्रेनेज तंत्र, पेयजल, स्वच्छता आदि पर गौर कीजिये। आम जनता का समस्त विकास क्षेत्र के इन छोटे छोटे कार्यों के द्वारा ही निर्धारित होता है और इसी के उद्देश्य से नगर निगम पार्षदों द्वारा जन सुलभता हेरू कार्य कराए जाते हैं। जन-सुलभता और वार्ड प्रगति के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहे पार्षदों में से एक हैं दिलीप श्रीवास्तव, जो लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से लगातार तीसरी बार पार्षद के तौर पर सेवारत हैं और स्थानीय जनता के मध्य उनकी छवि एक स्पष्ट विचारों वाले नेता और जनसेवक की है।