देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा लखनऊ को भारत का नंबर वन शहर बनाने के लिए निरंतर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जनसुविधा को विस्तार देते हुए लखनऊ पूर्व विधानसभा के अंतर्गत मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सी ब्लॉक इंदिरानगर को गोद लिया गया है और इस स्वास्थ्य केंद्र में लगातार जनता के कल्याण के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ कराया जा रहा है। विकास के इसी क्रम में हाल ही में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की।
इस जनसुविधा के लिए स्थानीय पार्षद जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव ने रक्षा मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा,
"देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के यशस्वी सांसद मा. राजनाथ सिंह द्वारा नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सी ब्लॉक इंदिरानगर को गोद लिया गया है। माननीय मंत्री जी के द्वारा यहाँ ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है। लखनऊ पूर्व विधानसभा के अंतर्गत मैथलीशरण गुप्त वार्ड में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए मा. राजनाथ सिंह जी का हार्दिक धन्यवाद। शीघ्र ही अस्पताल का विस्तार होगा और इंदिरानगर के निवासियों को इसका लाभ भी मिलेगा।"