लखनऊ नगर निगम के चुनावों का दौर अब समाप्ति की ओर है। चुनावों में इस बार पार्षद प्रत्याशी को सुनिश्चित करने में विधायकों की पसंद एवं नापसंद काफी देखी गई है। इसी क्रम में लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पूर्व भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव को भी इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिल पाया, जिसका कारण स्थानीय विधायक ही रहे। इसी के चलते दिलीप श्रीवास्तव जी ने "उगता सूरज" के चुनाव चिन्ह के साथ निर्दलीय चुनावों में शिरकत की।
इस चुनावी समर में मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सम्मानित स्थानीय निवासियों के समर्थन, मित्रों-बंधुओं के सहयोग से दिलीप श्रीवास्तव जी को आगे बढ़ने की एक नई प्रेरणा मिली, जिसके लिए उन्होंने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। बिना किसी दल के नाम और चुनाव चिन्ह के भी जनता जनार्दन ने मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में पुनः दिलीप श्रीवास्तव को चुनाव जिताने के लिए कमर कसी। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक जनता अपने पार्षद के साथ खड़ी रही, जिसके लिए उन्होंने सभी को हृदयतल से साधुवाद प्रेषित किया।