लखनऊ पूर्व विधानसभा के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने वार्ड के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सी ब्लॉक इंदिरानगर में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड वितरित किया. इस योजना के चलते अब वार्ड में सुपात्र जनता को आयुष्मान योजना को सही लाभ मिलेगा. वस्तुतः आधार कार्ड की भांति ही गोल्डन कार्ड इस योजना के लिए अत्यधिक आवश्यक है, जिसके आधार पर ही रोगी को मुफ्त ईलाज का लाभ मिल सकता है.
गौरतलब है कि सरकार आरोग्य भारत योजना, जिसे पीएम आयुष्मान योजना के नाम से भी जाना जाता है, के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवारों और शहरी क्षेत्र में सम्मिलित गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए एक गोल्डन कार्ड सभी को जारी किया जाता है, जब भी कोई सुपात्र योजना में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल जाते हैं तो वहां उन्हें आयुष्मान मित्र (आरोग्य मित्र) मिलते हैं, जो अस्पताल में कागजी कार्यवाही करने में पीड़ित व्यक्ति की सहायता करते हैं. आरोग्य मित्र सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर के जरिए इस बात की पुष्टि करते हैं कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. इसके लिए वें सुपात्र से योजना के गोल्डन कार्ड की मांग करते हैं और पुष्टि होने के बाद व्यक्ति को बीमारी के अनुसार हॉस्पिटल पैकेज का चयन करके देते हैं. इस योजना के अंतर्गत सुपात्र की जांच और इलाज किया जाता है और इलाज से जुडी सारी जानकारी को अस्पताल के द्वारा दस्तावेजित कर लिया जाता है. इलाज होने पर डिस्चार्ज समरी जारी कर अस्पताल को सरकार द्वारा पेमेंट हो जाता है.