कोरोना को मात देने के क्रम में लखनऊ नगर निगम के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से वार्ड में मेगा वैक्सीनेशन का कार्य स्थानीय पार्षद जनसेवक दिलीप श्रीवास्तव द्वारा कराया गया, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने मुफ़्त वैक्सीन का लाभ लिया। इस अवसर पर मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सेंट डॉमनिक कॉलेज सब्जी मंडी इंदिरानगर और गुरुकुल एकेडमी भूतनाथ इंदिरानगर के अंतर्गत वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने लखनऊ सहित समस्त प्रदेश में अपना कहर बरपाया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को इस वर्ष कोरोना के चलते खो दिया। महामारी के दंश से जनता को सुरक्षा देने और संभावित तीसरी लहर के प्रकोप से लोगों को बचाने के क्रम में समस्त प्रदेश में सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव जारी है। लखनऊ महानगर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में वैक्सीनेशन कैम्पैन चलाया जा रहा है, जिसके तहत मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में भी पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने जनसुविधा के लिए वैक्सीन शिविर की व्यवस्था की। उन्होंने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और पीएम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।