प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क राशन वितरण महाअभियान का शुभारंभ किया जा चुका है। इस महाअभियान के तहत कार्डधारकों को दो गुना राशन के साथ ही खाद्य तेल, नमक व चीनी का भी वितरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ पूर्व विधानसभा के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना" के अंतर्गत "अंत्योदय" एवं "पात्र गृहस्थी राशन कार्ड" धारकों को राशन वितरण किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थ कार्डधारकों को प्रति माह पांच किलो अतिरिक्त नि:शुल्क गेहूं चावल दिया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन के साथ एक किलो चीनी भी निशुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही सभी कार्डधारकों को एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक का पैकेट भी दिया जाएगा। इस राशन किट वितरण महा अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में कार्ड धारकों ने इसका लाभ उठाया।