लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र की प्रमुख भूतनाथ मार्केट हो या फिर कुकरैल पिकनिक स्पॉट और सीमैप इंस्टिट्यूट। ये सभी इलाके नगर निगम ज़ोन सात में आते हैं, इसके बावजूद यहां नाले नालियों में कूड़े के ढेर जमा है। हर बार बारिश के मौसम में इस्माइलगंज, तकरोही, शक्ति नगर, सर्वोदय नगर, पटेल नगर सहित बड़ा इलाका डूब जाता है। इसके बावजूद भी निगम अपनी ओर से सतकर्ता नहीं बरत रहा है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि बारिश के मौसम में लखनऊ के बड़े क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर समस्या हो सकती है। इस जलजमाव के विरुद्ध ही लोग आवाज उठा रहे हैं।
विभिन्न इलाकों से पार्षदगणों एवं अन्य नेताओं का कहना है कि इस समस्या को लेकर अनेकों बार निगम को सुचित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी समस्या को दरकिनार कर रहे हैं, जिसके परिणाम आमजन को बरसात के दौरान भुगतने पड़ते हैं। इसी को लेकर लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कलेवा से द्वारिकापुरी नाला बैरल सात तक गया है। थाने से एचएल की ओर नाला है, उसकी पुलिया के पास सफाई नहीं कराई गई है। साथ ही अतिक्रमण की समस्या भी यहां बहुत अधिक है, जिस पर सख्ती से काम लेना होगा।