विजयदशमी के पावन पर्व पर लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में शुक्रवार को रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन करते हुए दशहरे का पवन पर्व मनाया गया, इसके साथ ही इलाके के लोगों की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की गई। इस दौरान वार्ड में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में स्थानीय पार्षद एवं जनसेवक एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में कार्यक्रमों में उपस्थित होकर रावण और कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय बच्चों ने भी पार्कों में अहंकार रूपी रावण के पुतले का निर्माण किया और उसका दहन किया। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि सदियों से सत्य के इस त्यौहार को हम सभी लोग प्रेम पूर्वक मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सामने आज भी कई कुरीतियों के रूप में रावण जीवित है, जिसे आम लोगों को मिलकर मारना है।