भारत की एकता एवं अंखडता के लिए अपने प्राणों को आहूत करने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में पौधरोपण अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से जयंती तक भाजपा की ओर से चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में पौधरोपण अभियान का संचालन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को सजग किया जाएगा।
पौधरोपण अभियान को गति देते हुए लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने आशा ज्योति स्कूल व प्रशिक्षण केंद्र सी ब्लॉक इंदिरा नगर में मानसिक और दिव्यांग छात्रों से पौधरोपण करवाया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षण केंद्र के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे। मौके पर दिलीप जी ने पर्यावरण संरक्षण अभियान को संचालित करते हुए कहा कि वृक्ष जीवन है और यदि वृक्ष नहीं रहेगा तो जीवन का अंत हो जाएगा। इस मौके पर अमरूद, केला, नीम, पीपल, जामुन, आम आदि के पौधे रोपे गए।