लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने वार्ड के ए व सी ब्लॉक में काफी समय से जर्जर पड़ी सड़क के विकास कार्य का शिलान्यास किया। विकास का रास्ता सड़कों से ही होकर गुजरता है, किसी भी क्षेत्र में कच्ची और टूटी फूटी पड़ी सड़कें या गालियां खुद ही उस क्षेत्र के पिछड़े होने की दास्तान बयां करती हैं। इसलिए विकसित सड़कों का होना प्रगतिशील समाज के लिए बेहद आवश्यक है।
गौरतलब है कि मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के कुछ क्षेत्रों में विगत कईं वर्षों से सड़कें और जल निकासी व्यवस्था जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों के लिए रोजमर्रा के कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होती है और बरसात के दिनों में जलभराव के चलते अत्याधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद दिलीप श्रीवास्तव काफी समय से प्रयास कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज लंबे समय से जर्जर पड़ी ए ब्लॉक व सी ब्लॉक की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ उन्होंने सम्मानित जनता के साथ मिलकर किया।