नवरात्रि का पावन पर्व राजधानी लखनऊ में श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। नवरात्र के मौके पर देवी माता के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है और जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के आयोजन जारी है। इसी क्रम में आज मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव अपने मित्र बंधुओ के साथ लखनऊ के प्राचीन भुइयन देवी मंदिर में देवी माता के दर्शन किए। उन्होंने देवी माता का पूजन किया और सर्वजन कल्याण की कामना की।
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के गणेशगंज में प्राचीन भुइयन देवी मंदिर पिछले 250 वर्षों से स्थित है, इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि माता रानी के कपाट कभी भी भक्तों के लिए बंद नहीं होते हैं, देवी माता 24 घंटे अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसाती रहती हैं। यहां भुइयन देवी मां के दाहिने हाथ पर संकटा माई भी मौजूद हैं और दोनों की ही पूजा-अर्चना एक साथ की जाती है।