कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी और राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर से बीजेपी पार्षद एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव ने "थैंक गॉड" फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर हाल ही में पीएमओ को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कायस्थ समाज के साथ साथ अन्य लोगों के बीच भी काफी आक्रोश है, जिसका कारण फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को लेकर आपत्तिजनक दृश्यों का होना है।
पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म में कथित तौर पर हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि फिल्म में हमारे आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी को आधुनिक कपड़ों में दिखाया गया है, जो महिलाओं से घिरे नजर आ रहे हैं और यह साफ तौर पर हिन्दू धर्म का अपमान है, जिसे किसी हाल में भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।