ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धा व भक्तिभाव से प्रभु बजरंग बलि का पूजन किया गया। इस मौके पर हनुमान जी के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। जगह-जगह शर्बत वितरण और भंडारे के आयोजन किए गए। मंदिरों में देर रात तक भक्तिमयी कार्यक्रम हुए और घरों में भी श्रद्धालुओं ने सुंदर कांड के पाठ व हवन के कार्यक्रम किए।
इसी कड़ी में मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत मंदिरों में काफी चहल पहल बड़ा मंगल के दिवस पर देखी गई, निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित बहुत से भक्तों की ओर से मंगलवार को भंडारे के कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार को ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरानगर में आयोजित भंडारे में श्री बजरंगबली का पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया। फिर मंदिर के सामने स्टाल लगाया और इसमें लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी इत्यादि के प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा वार्ड के विभिन्न स्थानों पर भी भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। लोगों की ओर से बजरंगबली के जयकारे लगाए गए।