ज्येष्ठ माह के शनिवार को राजधानी लखनऊ में श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया गया। इस मौके पर हनुमान जी के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। जगह-जगह शर्बत वितरण और भंडारे के आयोजन किए गए। मंदिरों में देर रात तक भक्तिमयी कार्यक्रम हुए और घरों में भी श्रद्धालुओं ने सुंदर कांड के पाठ व हवन के कार्यक्रम किए।
इसी कड़ी में मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत मंदिरों में काफी चहल पहल बड़ा मंगल के दिवस पर देखी गई, पार्षद दिलीप श्रीवास्तव सहित बहुत से भक्तों की ओर से मंगलवार को भंडारे के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भंडारे से पहले मंदिरों में श्री बजरंगबली का पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया। फिर मंदिरों के सामने स्टाल लगाया और इसमें लोगों को प्रसाद के रूप में बूंदी, शरबत आदि के प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा वार्ड के विभिन्न स्थानों पर भी भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। लोगों की ओर से बजरंगबली के जयकारे लगाए गए।