हाल ही में उत्तर प्रदेश (संगठन) से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महामंत्री आदरणीय श्री धर्मपाल सिंह जी से भाजपा नेता एवं पार्षद दिलीप श्रीवास्तव जी ने भेंटवार्ता की और शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अहम जिम्मेदारी मिलने के लिए उन्हें कोटि कोटि शुभकामनाएं अर्पित की। आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ में बीजेपी ने अपने संगठन में बड़े बदलाव करते हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री सुनील बंसल जी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया और झारखंड से प्रदेश महामंत्री संगठन रहे श्री धर्मपाल सिंह जी को उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा है।
दिलीप श्रीवास्तव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से बिजनौर जिले के निवासी श्री धर्मपाल सिंह विगत तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और वह 90 के दशक से ही विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता के तौर पर जुड़ गए थे। माननीय धर्मपाल सिंह जी ने संगठन में बहुत से अहम पदों पर कार्य किया है और इसी के चलते उन्हें माइक्रो मैनेजमेंट वाले संगठन मंत्री के रूप में भी जाना जाता है। दिलीप जी ने कहा कि आदरणीय धर्मपाल सिंह जी के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूती मिलेगी।