डेंगू के साथ ही अन्य संचारी रोगों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए लखनऊ नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। नगर निगम के अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने को जागरूक भी किया जा रहा है। फिलवक्त आमजन के बीच डेंगू का खौफ काफी अधिक है। जिसके चलते नगर निगम लखनऊ में डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग अभियान भी प्रगति पर है।
इसी क्रम में लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत एंटी लार्वा अभियान शुरू होने से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है और पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया है। वार्ड में जारी फॉगिंग अभियान के तहत डेंगू की रोकथाम के लिए निगम के वाहन से क्षेत्र के प्रत्येक गली व बाजार में फागिंग मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही खुली नाली एवं नालों में भी एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्रीय जनता की सुरक्षा के लिए फोगिंग मशीन से दवा व नालियों में कीटनाशक का छिड़काव कराने का विशेष अभियान चलाया है ताकि डेंगू से प्रभावी रोकथाम मिल सके।