आज नगर निगम लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने लालबहादुर शास्त्री पार्क बी ब्लॉक इंदिरानगर में विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे। उनके साथ इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे। उन्होंने पार्क में वॉकिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए बताया कि आज इंदिरानगर बी ब्लॉक स्थित लालबहादुर शास्त्री पार्क में वॉकिंग ट्रैक के निर्माण कार्य को शुरु किया जा रहा है, जिससे सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा और पैदल घूमने की सही व्यवस्था होने से निश्चित तौर पर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
पार्षद दिलीप श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी कि आमजन की सुविधा के लिए सी ब्लॉक इंदिरा नगर में साइड पटरी इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम किया जा रहा है। वहीं हरिओम पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क के चारों ओर की सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी हाल ही में किया गया है। मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के सौंदर्यीकरण करने के लिए क्षेत्र में और विकास कार्य भी जल्द ही शुरू होंगे। दिलीप श्रीवास्तव जी वार्ड के समुचित विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है।