आज हम आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की खुशियां मना रहे हैं लेकिन आज के दिन तक पहुँचने के लिए देश के इतिहास को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। 15 अगस्त 1947 को हमें स्वतंत्रता तो मिली लेकिन विभाजन के रूप में लाखों लोगों ने बेबसी, पीड़ा के दंश को झेला, जिसकी स्मृति आज भी लोगों की आँखें नम कर जाती है। इसी विभाजन विभीषिका को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त के दिन "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" मनाया जाता है और इसी कड़ी में आज एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लखनऊ में किया गया।
एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अंतर्गत भारत माता के महान सपूतों को आजादी के अमृत महोत्सव पर दिया जलाकर एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह, भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री विवेक सिंह एवं सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण एवं युवा साथी मौजूद रहे और देश की आजादी के महानायकों को नमन किया।