"हरा भरा हो प्रदेश, हम सबकी है जिम्मेदारी।", की विचारधारा के साथ आज लखनऊ के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के विभिन्न पार्कों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के साथ साथ बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रीय नागरिकगण भी मौजूद रहे। मॉनसून के आगमन से पूर्व वार्ड में व्यापक स्तर पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर किया।
इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण कर इसको संरक्षित करने की अपील की गई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा किया जाए। आओ मिलकर पेड़ लगाएं, धरती को स्वर्ग बनाएं संदेश के माध्यम से उन्होंने उपस्थित जनों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।