लखनऊ पूर्व विधानसभा के अंतर्गत मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बी-1030 इंदिरानगर लखनऊ के सामने पार्क का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। विकास कार्य का शुभारंभ स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर व पूजा अर्चना करके किया। कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण भी मौजूद रहे। पार्षद जी ने जानकारी दी कि आगे भी इसी प्रकार विकास कार्य कराए जाते रहेंगे।
उद्घाटन के दौरान पार्षद जी ने बताया कि पार्क में दीवारों की मरम्मत के साथ साथ स्वच्छता पर भी जोर दिया जाएगा और साथ ही नए वृक्षों से पार्क को बेहतर बनाया जाएगा। पिछले कुछ समय से अच्छी देखभाल के अभाव में पार्क वीरान होने लगा था। विकास कार्य के उद्घाटन के दौरान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के साथ साथ क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया।